A Thing of Beauty Summary In English
A thing of beauty is a constant source of joy. Its beauty keeps on increasing. It never fades. It will never pass into nothingness. It provides us a pleasant shelter—a quiet bower for us. It gives us peace and a sleep full of sweet dreams. We are bound to the beauties of the earth.
We suffer from malice and disappointment. We lack good human qualities and noble natures. We have some sad days also. All these things make our life gloomy. We also develop unhealthy and evil ways that cause us suffering and pain.
In spite of all these sufferings, some beautiful things remove the cover of sad feelings from our hearts. All beautiful things of nature are a boon for humanity. The sun, the moon, and old and young trees are sources of happiness. They provide a shady shelter, which is a boon for simple sheep. Daffodil flowers are blooming among the green surroundings. Small streams with transparent water make a cooling shelter of thickets to protect themselves from the hot season. Bushes are growing in the middle of the forest. They have been made more beautiful and grand by a sprinkling of blooming musk roses. This magnificence and beauty surpasses grandeur of the dooms that we have imagined for our mighty dead forefathers.
These beauties of nature are lovelier than all lovely tales that we have heard or read. Nature is an endless fountain. It pours into our hearts an immortal drink from the heaven’s brink.
A Thing of Beauty Summary In Hindi
एक सुन्दर वस्तु सदा के लिये आनन्द का स्रोत होता है। इसकी सुन्दरता बढ़ती जाती है। यह कभी फीकी नहीं पड़ती। यह कभी नगण्यता में परिवर्तित नहीं होती। यह हमें एक शान्त आश्रयस्थल देती है-हमारे लिये एक शांत लतामण्डप (कुंज)। यह हमें शान्ति तथा मधुर सपनों से भरी नींद प्रदान करती है। हम पृथ्वी की सुन्दरता से जुड़े हुए हैं।
हम द्वेष एवं निराशा से पीड़ित रहते हैं। हमारे भीतर अच्छे मानवीय गुणों एवं श्रेष्ठ (नेक) स्वभाव की कमी है। हमारे कुछ उदासी भरे दिन भी आते हैं। ये सभी चीजें जीवन को उदास बना देती हैं। हम अस्वस्थ तथा बुरे तरीके भी विकसित कर लेते हैं जो हमारे कष्टों एवं दुःखों को उत्पन्न करते हैं।
इन सभी कष्टों के बावजूद कुछ सुन्दर वस्तुयें हमारी अन्तरात्मा (हृदय) से उदासी की भावनाओं के आवरण को हटा देती हैं। प्रकृति की सभी सुन्दर वस्तुएं मानवता के लिये एक वरदान हैं। सूर्य, चन्द्रमा, पुराने तथा नये वृक्ष सभी प्रसन्नता के स्रोत हैं। ये सरल भेड़ों के लिये छायादार आश्रयस्थल प्रदान करती हैं जो उनके लिये एक वरदान है। डैफोडिल के फूल हरियाली के बीच खिलते हैं। स्वच्छ पानी की सरितायें स्वयं को गर्मी की ऋतु से बचाने के लिये झाड़ियों को ठंडा आश्रय बना लेती हैं। जंगल के मध्य में झाड़ियाँ उगी हुई हैं। वे सुंदर खिले हुए कूजों के फूलों से अधिक सुंदर एवं भव्य बनी हुई हैं। इनकी भव्यता तथा सुंदरता उस तबाही के वैभव से कहीं अधिक हैं जिसकी कल्पना हमने अपने शक्तिशाली पूर्वजों के लिये की है।
प्रकृति की यह सुंदरता उन सभी सुंदर कहानियों से जो हमने सुनी या पढ़ी हैं, से कहीं अधिक सुंदर है। प्रकृति एक अनन्त रूप से बहता हुआ फव्वारा है। यह स्वर्ग के किनारे से हमारे हृदयों में अमरता का पेय उड़ेल रहा है।